बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- बुलंदशहर, संवाददाता। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय और मॉडल कैरियर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन खुर्जा में स्थित प्राइवेट आईटीआई गांव नगला शेखू में आयोजित किया गया। इस मेले में बुलंदशहर, नोएडा और दिल्ली सहित विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। मेले में कुल 68 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से साक्षात्कार की कसौटी में खरे उतरे 41 अभ्यर्थियों को निजी कंपनी में नौकरी के लिए चयनित किया गया। नौकरी पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार और कौशल परीक्षण शामिल थे। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर विभिन्न पदों के लिए नियुक्त किया गया। जिला सेवायोजन ...