मेरठ, नवम्बर 5 -- मवाना। मवाना ब्लॉक कार्यालय में मंगलवार को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय और मॉडल करियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया। इसमें विभिन्न निजी कंपनियों और संस्थानों ने भाग लिया। मेले में क्षेत्र के अनेक बेरोजगार युवाओं ने भाग लेकर अपने भविष्य को संवारने का अवसर प्राप्त किया। आयोजन के दौरान कंपनियों ने युवाओं के साक्षात्कार लिए और उनकी योग्यता के आधार पर चयन किया। इसमें 52 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 37 अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिनको नियुक्ति पत्र दिए गए। रोजगार मेला सुबह दस बजे शुरू हुआ। मेले में श्रीराम पिस्टन, पेटीएम एडवाइस आदि चार प्रतिष्ठित कंपनियों ने 10 वीं और 12 वीं पास बेरोजगार युवक-युवतियों के साक्षात्कार लिए। 52 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। उनमें से 37 बच्चों का चयन किया गया। श्रीर...