देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में जीआईटीआई परिसर में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्वेश कार्प एवं ब्लू स्प्रिंग कम्पनी द्वारा आयोजित किया गया था। मेले में कुल 641 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 341 अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। मेले में चयनित अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक चयन प्रमाणपत्र प्रधानाचार्य के.के. राम एवं सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने प्रदान किया। इस दौरान न्द्रभूषण सिंह, गोविन्द आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...