बहराइच, फरवरी 6 -- बहराइच, संवाददाता। राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले में 451 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें 317 अभ्यर्थी कंपनियों के पैमाने पर खरा उतरे। 144 अभ्यर्थियों को इस बार ही खाली हाथ लौटना पड़ा। सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया। यहां 206 अभ्यर्थियों की ओर से पंजीयन कराया गया। इसमें 154 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चिंहित किया गया। राजकीय आईटीआई बहराइच के प्रधानाचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने सेवायोजन पोर्टल पर स्किल वर्कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। रामतेज, रवि शंकर पाठक, पीयूष तिवारी, उत्तम, प्रवीण कुमार, सौरभ शुक्ला, उपेंद्र कुमार, जियाउल हसन, अबूबक्र, नदीम अहमद मौजूद रहे। इसके अलावा बलॉक मुख्यालय विशेश्...