एटा, नवम्बर 28 -- महेश चंद्र राजीव कुमार प्राइवेट आईटीआई मारहरा में शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ। मेला में विभिन्न कंपनियों ने रोजगार के लिए 253 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेला में 383 अभ्यर्थियों का सात कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में 383 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 253 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों से चयन किया गया। रोजगार मेले में सात कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इनमें पीजी टेक्नालाजी कम्पनी में 22 अभ्यर्थियों में से 15 का चयन, श्रीराम पिस्टन कंपनी लिमिटेड में 41 अभ्यर्थियों में से 31 का चयन, महिंद्रा लॉजिस्टक कंपनी में 52 अभ्यर्थियों में से 33 का चयन, एलआईसी ऑफ इंडिया कंपनी में 70 अभ्यर्थियों में से 45 का चयन, होली हब्स कंपनी में 65 अभ्...