कोडरमा, जुलाई 31 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, कोडरमा के सौजन्य से बुधवार को समाहरणालय परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला का उद्घाटन डीसी ऋतुराज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव व जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने किया। इस रोजगार मेले में करीब 16 प्रतिष्ठानों के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाये गए, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रोजगार की संभावनाएं तलाश की। रोजगार मेले में शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, पलंबर समेत कई वैकेंसिंयां थी। इस मौके पर 24 बेरोजगार युवक युवतियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए नियोजकों द्वारा...