शामली, अप्रैल 9 -- मंगलवार को शहर के आरके पीजी कालेज में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेलें का आयोजन किया गया। जिसमें 19 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया और कुल 462 अभ्यार्थियों ने प्लेसमेंट किया। रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक प्रसन्न चौधरी एवं सीडीओ विनय कुमार तिवारी द्वारा किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर सत्येंद्र पाल व जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों का संक्षिप्त परिचय कराया। विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और प्रदेश सरकार नौजवानों के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है। इस क्षेत्र के युवा बहुत ही प्रभावशाली है, वो हर क्षेत्र में अपने कौशल विकास का परिचय देते हुए प्रगति की ओर अग्रसर है। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि इस रो...