रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, संवाददाता। रोजगार मेले में शुक्रवार को डोरंडा में शौर्य सभागार में 187 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 25 युवाओं को सांकेतिक तौर पर नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने सभी युवाओं से अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की अपील की। कहा कि सेना-सुरक्षा बलों की तरह ही अनुशासन, समय की पाबंदी और जिम्मेदारी का पालन करें। कभी भी उन बातों से समझौता नहीं करें जो संस्थान को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति पत्र साधारण डाक या मेल से नहीं भेजा जा रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र और हस्ताक्षर के साथ दिया जा रहा है। उन्होंने सभी को अपने जीवन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इन विभागों में मिली नियुक्ति शौर्य सभागार में आयोजि...