कुशीनगर, नवम्बर 20 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय एसबीएम पीजी कॉलेज में जिला सेवा योजना द्वारा आयोजित सांसद रोजगार मेले में बुधवार को 177 युवाओं को रोजगार मिला। इस मेले में विभिन्न कंपनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में पहुंचे कुल 450 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये फाजिलनगर विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि क्षेत्र का हर युवा आत्मनिर्भर बनें। रोजगार मेलों के माध्यम से हजारों युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि कोई भी युवक बेरोजगार न रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रोजगार सृजन के लिए लगातार काम कर रही है। निजी कंपनियों को जोड़कर युवाओं को सीधे नियुक्त...