गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला)का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में आईं विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने 300 छात्र-छात्राओं का नौकरी के अगले चरण के लिए चयन किया है।संस्थान के चेयरमैन पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न संस्थानों के करीब 1500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया। इस आयोजन में 152 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इनमें से 300 से अधिक छात्रों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कई कंपनियों ने छात्रों को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर भी जारी किए हैं। इस रोजगार मेले में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स व फाइनेंस, फार्मेसी, हॉस्पिटैलिटी, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग और कंसल्टिंग जैसे अन...