धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। धनबाद के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ में बुधवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मेले में 1020 पदों के लिए 1450 आवेदकों ने हिस्सा लिया। विभिन्न कंपनियों ने 126 युवाओं का चयन कर ऑफर लेटर दिए। 252 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। मेले में 19 नियोजकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेले में विभिन्न स्टॉल पर दिनभर युवाओं की भीड़ लगी रही। नियोजन पदाधिकारी धनबाद आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी कुमारधुबी विनोद कुमार, आईटीआई गोविंदपुर के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने उद्घाटन किया। नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। अतिथियों ने चयनित युवाओं के बीच ऑफर लेटर बांटे। राजीव कुमार ठाकुर ने दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से स्टॉल लगाकर प्रशिक्षण समेत अन्य योजनाओं क...