शामली, दिसम्बर 10 -- जिला सेवायोजन कार्यालय शामली एवं मुरली मनोहर इंटर कॉलेज, ईशोपुरटील के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कॉलेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य पवन सिंह ने किया। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करने वाली कंपनियों, प्लेसमेंट प्रक्रिया तथा रोजगार से जुड़ी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अभ्यर्थियों को करियर काउंसलिंग भी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य पवन सिंह ने दूर-दूर से आए अभ्यर्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं को अवसरों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। विभिन्न कंपनियों की टीमों ने भी मंच पर अपनी-अपनी संस्थाओं का परिचय प्रस्तुत किया। रोजगार मेले में आरआर मैनपावर मैनेजमेंट सर्विस ने 31, एकेएस जॉब्स प्ले...