प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में कौशल विकास मिशन के सहयोग से 31 दिसंबर को सुबह दस बजे से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां 1190 बेरोजगारों का चयन करने आ रही है। इसमें 24 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरी दी जाएगी। फ्लिपकार्ट और अमेजन के लिए काम करने वाली गुरुग्राम की कंपनी उमोजा मार्केट प्लेस टेक्नोलॉजी 18 से 32 आयु के हाईस्कूल, इंटर और स्नातक पास युवाओं को पिकर, पैकर, डाटा ऑपरेटर व टीम लीडर के कुल 100 पदों पर 17 से 24 हजार की नौकरी देगी। भरुच गुजरात की महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विस प्रोडक्शन ऑपरेटर के 150 पदों पर हाईकूल, इंटर, स्नातक, बीई, आईटीआई, डिप्लोमा व बीटेक पास 18 व 30 साल के युवाओं को 18 से 20 हजार के पैकेज पर चयन करेगा। अहमदाबाद की पेरीग्रीन गार्डिंग सिक्योरिटी ग...