उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। जीरो पावर्टी अभियान अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यहां 130 अभ्यर्थियों ने प्रतिभा किया जिसमें साक्षात्कार के बाद 69 बेरोजगारों का रोजगार के लिए विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया। राजकीय आईटीआई उरई में रोजगार मेले में आईटीआई एवं उप्र कौशल विकास मिशन से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। मेले में टाटा मोटर्स लखनऊ, जेके इण्टर प्राइजेज एवं स्पेक्ट्रम प्रा लि कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।टाटा मोटर्स लखनऊ के प्रतिनिधि विवेक पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा अप्रेन्टिस पद के लिए, जेके इण्टर प्राइजेज के प्रतिनिधि अविनाश श्रीवास्तव द्वारा डाटा इन्ट्रीआपॅरेटर एवं सुपरवाईजर पद के लिए तथा स्पेक्ट्रम प्रा लि के प्रतिनिधि भवानी सिंह द्वारा सुपरवाईजर एवं मशीन ऑपरेटर के...