नवादा, जुलाई 20 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले 20 वर्षों की एनडीए की सरकार में कल-कारखाना और उद्योग-धंधा नहीं रहने के कारण बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और बिहार से पलायन के विरोध में पटना में आयोजित रोजगार मेला में शामिल होने 400 युवा रवाना हुए। गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के कौआकोल, रोह और गोविन्दपुर प्रखंड से चार सौ बेरोजगार युवाओं को मल्टीनेशनल कम्पनियों में नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलवाने कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ.केपी सिंह चन्द्रवंशी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वह ज्ञान भवन पटना में बेरोजगार युवाओं को साथ लगातार रहे। उन्होंने मौके पर कहा कि गोविन्दपुर विधानसभा प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। यहां बड़े उद्योग-धंधों को स्थापित स्थापित करने की अनेकों संभावनाएं हैं। ककोलत जल प्रपात को सोखोदेवरा आश्रम से सड़क मार्ग से जो...