जमशेदपुर, मई 21 -- जमशेदपुर में लग रहे रोजगार मेले में बेरोजगार खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सोमवार को आयोजित मेले में इसकी झलक तो दिखी हीं, पिछले दो वर्षों में आयोजित जॉब फेयर का भी यही आलम रहा। बेरोजगार युवा रोजगार मेले के जॉब ऑफर को लेकर बहुत उत्सुक नहीं दिखे। इस कारण जहां एक-एक पद के लिए मारामारी रहती थी, वहीं अब भर्ती कैंप में शामिल कंपनियों को सीटें भरना मुश्किल हो रहा है। गोलमुरी में लगे रोजगार मेले में 570 की नियुक्ति की जानी थी, लेकिन शिविर में रोजगार पाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं पहुंचे। सिर्फ 64 युवा ही साक्षात्कार देने आएं। इससे पहले जो रोजगार मेला जनवरी में लगा था, उसमें भी 3241 पदों पर नियुक्ति की जानी थी, लेकिन नियुक्ति सिर्फ 215 अभ्यर्थियों की ही हो पाई। यही हाल पिछले साल 30 जनवरी को लगे रोजगार मेले का भी रहा। इसमें श्र...