हजारीबाग, नवम्बर 2 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की ओर से आयोजित रोजगार मेले में पांच युवाओं का चयन सुरक्षा गार्ड के रूप में किया गया है। बड़कागांव स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में इन युवाओं को परियोजना प्रमुख पुंडरीक मिश्रा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पिछले दिनों ही बड़कागांव में अदाणी फाउंडेशन की ओर से स्थानीय युवाओं के लिए नए अवसर लाने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इसी के तहत परियोजना प्रभावित गोंदुलपारा पंचायत के गाली गांव के पांच युवाओं का चयन हुआ है। इन्हें मध्यप्रदेश के सिंगरौली परियोजना में पोस्टिंग मिली है।चयनित उम्मीदवारों में रंजीत भोक्ता, प्रमोद गंझू , मुकेश कुमार, पवन गंझू और चितरंजन गंझू शामिल हैं।इन युवाओं ने अपना बायोडेटा नौ सितम्बर को आयोजित रोजगार मेले में जमा क...