मुख्य संवाददाता, सितम्बर 20 -- झारखंड के अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़, धनबाद में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेला में 2550 वैकेंसी के मुकाबले मात्र 351 युवाओं को नौकरी मिली। वहीं विभिन्न कंपनियों ने 148 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया। कंपनी के मानकों के अनुसार अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण दो हजार से अधिक पद खाली रह गया। महत्वपूर्ण यह है कि इनमें से दुबई व यूएई में टाइल्स मैसन (टाइल्स मिस्त्री) के 100 पदों की वैकेंसी की तुलना में 41 युवाओं का चयन किया गया। 20 से 35 आयु वर्ग के लिए न्यूनतम 10वीं पास योग्यताधारी युवाओं के लिए रांची की प्रेझा फाउंडेशन ने वैकेंसी जारी की थी। चयनित को 34000-40000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। सहायक निदेशक (नियोजन) धनबाद पदमा कुमारी समेत अन्य अतिथियों ने मौके पर कई चयनित युवाओं को तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किया। र...