मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर,संवाददाता। विश्य युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में नगर के बथुआ स्थित राजकीय आईटीआई संस्थान परिसर में सोमवार को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में पहलीबार ऐसा होगा जहां कुशल,अकुशल ही नहीं 8वीं पास से लेकर डिप्लोमा और डिग्री धारकों के लिए नौकरी मिलेगा। शासन की पहल पर एक ही छत के नीचे आएंगे प्रदेश व देश की लगभग बीस कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी कंपनी की रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की तलाश करेंगे। कुल कंपनियों के लगभग 1200 शिक्षित बेरोजगारों के भर्ती का लक्ष्य रखा गया है। राजकीय आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य मयंक मणि शुक्ल ने बताया कि 15 जुलाई मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस का भव्य आयोजन किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में एक दिन पहले यानी सोमवार को वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया है। मेले में जो युवा अपनी योग्य...