कौशाम्बी, मार्च 11 -- रिजवी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग करारी के तत्वाधान में विगत वर्ष की भांति इस बार भी विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. अख्तर हसन रिज़वी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन ने दीप जलाकर किया। इसके बाद उन्होंने सभी नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे जिला सेवा योजन, लेंसकार्ट प्राइवेट लिमिटेड, मारुति, एलजी, ब्लिंकिट, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसी 19 कंपनियों ने अभ्यर्थियों का चयन किया। कार्यक्रम में लगभग 500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 180 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामाया राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य सुजीत सिंह एवं प्लेसमेंट अधिकारी यमुनाधर द्विवेदी को संस्था के निदेशक...