कार्यालय संवाददाता, जुलाई 22 -- लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में सोमवार को रोजगार मेले में चयनित कई अभ्यर्थियों ने गुजरात व अधिक दूरी की वजह से 10 से 21 हजार प्रति माह के प्रस्ताव को मना कर दिया। बस्ती, गोण्डा, सीतापुर,बदायूं व लखनऊ समेत दूसरे जिलों से आए अभ्यर्थियों ने बताया कि 1300 किमी. दूर रहकर इतने कम रुपये खानपान, रहने आदि में हर माह खर्च हो जाएंगे। कुछ अभ्यर्थियों ने जॉब की हामी भरी। बीकेटी के तेज नारायण शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने 17 हजार रुपये सैलरी का ऑफर दिया है। अभी हामी नहीं भरी है। बदायूं से आए विजय पाल ने बताया कि 15 हजार रुपये की नौकरी की बात कही है। विजय ने बताया कि इतने कम रुपये में दूसरे शहर में काम करना कठिन है। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, पेटीएम, डीलक्स जैसी कंपनियां आईं।प...