देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर। झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जिला नियोजनालय देवघर द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर प्रीति कुमारी के देखरेख में किया गया। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 8 नियोजक-कंपनी तथा रोजगार की तलाश कर रहे 210 स्थानीय युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस रोजगार मेला में नियोजकों द्वारा 108 युवक-युवतियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया एवं अंतिम रुप से चयनित 89 युवक-युवतियों के बीच ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रुप से 8 नियोजक कंपनी ने भाग लिया। जिसमें सीएसए फाउंडेशन, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सेरमपोरे, चैतन्य इंडिया फिन प्राईवेट लिमिटेड, आत्मसम्मान फाउंउेशन, सतिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड, स्वीगी ...