साहिबगंज, जून 4 -- साहिबगंज। जिला नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग की ओर से मगंलवार को सिदो-कान्हू सभागार में दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उदघाटन डीसी हेमंत सती समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला का उद्देश्य जिले के शिक्षित बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करना है। रोजगार मेला नियोजक व बेरोजगारों के बीच एक कड़ी है। इसका माध्यम जिला नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विड्टााग है। मई माह में आयोजित रोजगार मेला में चयनित दो अभ्यर्थियों को डीसी के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया । एक्सल डेटा सर्विस टाटा प्रा.लिमिटेड कंपनी में कंउसिलर कॉम रिस्पशेनिस्ट व मोबलाइजर के पद पर नियुक्ति मिली है। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, अमित कुमार आदि थे। 1826 रिक्तियों के विरूद्ध 179 अभ्यर्थिय...