पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पीलीभीत। आदेश निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नरायनपुर टिकरी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 40 प्रशिक्षुओ का चयन किया गया। रोजगार मेला में विद्युत विभाग के स्मार्ट मीटर के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार किया गया। रोजगार मेले में 72 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिसमें चीएफ मैनेजिंग डायरेक्टर पवन सिंह एवं मैनेजर संदीप सिंह ने सभी प्रशिक्षुओं के साक्षात्कार के बाद 40 प्रशिक्षुओं को चयनित किया गया। इस मौके पर संस्थान के सचिव अरविन्द कुमार आईटीआई प्रधानाचार्य निमित शर्मा, डॉ.अश्वनी मटनागर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...