पाकुड़, अक्टूबर 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय सह मांडल कैरियर सेंटर, पाकुड़ द्वारा आज बाजार समिति परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में आठवीं से लेकर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में 23 नियोजकों ने हिस्सा लिया। रोजगार के लिएए 887 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिसमें 329 अभ्यर्थी चयनित हुए। वहीं अन्य 298 अभ्यिर्थियों को शॉर्टलिस्ट भी किया गया। इस अवसर पर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार उपस्थित थे। माननीय विधायक निसात आलम ने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे रोजगार मेले...