महाराजगंज, मार्च 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरस्वती देवी पीजी कॉलेज निचलौल में रविवार को बिड़ला कंपनी चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के कुल 160 पंजीकृत युवाओं में से 30 युवाओं को कम्पनी द्वारा चयन किया गया। प्राचार्य सुनील पांडेय ने कहा कि सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेज क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। इसी दृष्टि से महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबे की यह सोच है कि क्षेत्र के युवा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार को प्राप्त करें। इस अवसर पर टिकुलहिया महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल, उपप्राचार्य आदित्य सिंह, शिक्षक दिव्य दीपक त्रिपाठी, सर्वेश तिवारी, प्रमोद शर्मा, रामदरश, प्रदीप द्...