गिरडीह, नवम्बर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत संचालित सिद्धि विनायक एकाडमी परिसर में बांश और सिद्धि विनायक एकाडेमी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेला में गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे युवक-युवतियों को योग्यता के अनुसार नौकरी मुहैया करवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पहुंचने पर संस्था के सदस्यों ने उन्हें बूके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सहित संस्था के सदस्यों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर पाठक ने कहा कि संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराने की पहल ...