धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने 143 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। शनिवार को पूरे देशभर में 47 जगहों पर रोजगार लगाकर भारत सरकार ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने केंद्रीय उपकरणों में स्थायी रोजगार पाने वाले युवाओं को बधाई दी। जल शक्ति मंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरण से पूर्व कहा कि यह 16वीं रोजगार मेला है। केंद्र सरकार की ओर से लगातार युवाओं के लिए रोजगार दिया जा रहा है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे चल कर रोजगार सृजन में उत्प्रेरक का काम करेगा। धनबाद रेल मंडल में 450 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इससे प्रत...