फतेहपुर, जुलाई 15 -- फतेहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। जहां पर डेढ़ दर्जन कंपनियों में डेढ़ हजार प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया और रिक्त पदों के लिए आवेदन किया गया। शहर में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, नोडल अधिकारी उपायुक्त उद्योग चंद्रभान व नोडल प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मेला का शुभारंभ किया। जहां पर 18 कंपनियों व 1500 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों में रिक्त कुल 985 के सापेक्ष आवेदन किया गया। इसके बाद कंपनियों द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार उपरांत नियुक्त किया जाएगा। वहीं नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि 15 ...