आगरा, जुलाई 15 -- डिपो में फिलहाल चालकों की कमी है। इस कमी को दूर करने के लिए निगम द्वार मंगलवार को बस स्टैंड पर रोजगार मेला लगाया गया। चयन समिति ने संविदा पर भर्ती किए जाने वाले चालकों की प्रपत्रों की जांच की। वहीं चयन समिति के अधिकारियों ने बाईपास पर चालकों से बस चलवाकर उनका टेस्ट लिया है। बस स्टैंड पर सुबह 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें चालक भर्ती के इच्छुक सात लोगों ने अपना आवेदन किया था। इसमें से 6 लोग पास हुए हैं। चयन समिति में एआरएम एटा नरेश गुप्ता, एआरएम कासगंज ओम प्रकाश, केंद्र प्रभारी चरनदास, सीनियर फॉरमैन अशोक शामिल किया था। चयन समिति के अधिकारियों ने रोजगार मेला में चालकों की प्रपत्रों की जांच की। इसमें से एक आवेदन निरस्त किया है। 6 लोगों को चयन चालक भर्ती के लिए हुआ है। इसके बाद चयन समिति के अधिकारी चयनित चालकों ...