शामली, नवम्बर 19 -- बाबरी।जनता इंटर कॉलेज बाबरी परिसर में बुधवार को एसआईएस, इंडिया सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों के लिए सीधी भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित कैंप में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कंपनी के भर्ती अधिकारी अजीत सिंह ने प्रतिभागियों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बाद शारीरिक मापदंड, चिकित्सीय परीक्षण तथा दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की। कंपनी के प्रतिनिधि प्रिंस नायक ने बताया कि बुधवार को बाबरी के जनता इंटर कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन मेले के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु 13 युवको और सुपरवाइजर पदों के लिए 4 युवकों का चयन किया गया है। उम्मीदवारों की लंबाई, शारीरिक क्षमता और मानसिक सतर्कता के आधार पर परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा क्षेत...