समस्तीपुर, फरवरी 20 -- मोहनपुर। मोहनपुर के जीएमआरडी कॉलेज-मैदान में लगने वाला रोजगार मेला को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मैदान में पंडाल व काउंटर का निर्माण को अंतिम रूप दे दिया गया है। मेला की सफलता को लेकर बुधवार को प्रचार-प्रसार के लिए कौशल रथ रवाना किया गया। बीडीओ निगम झा व प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिमेष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। रथ के माध्यम से प्रखंड के गांवों में रोजगार सह मागदर्शन मेला का प्रचार-प्रसार लाउडस्पीकर के द्वारा किया जायेगा। मौके पर मोहनपुर जीविका टीम के साथ जीविका दीदियां भी उपस्थित थीं। प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस मेला का मुख्य उद्देश्य 18 से 35 वर्ष के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं मो कौशल विकास में प्रशिक्षित करना और रोजगार मुहैय्या कराना है। टीएलएम मेला का आयोजन खानपुर प्रखंड में टीएलएम म...