नैनीताल, दिसम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को नैनीताल क्लब के शैले हॉल में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विभिन्न बैंकों, इंश्यारेंस कंपनियों आदि में नौकरी पाने के लिए 252 युवाओं ने किस्मत आजमाई। 10वीं पास से लेकर डिग्री-डिप्लोमाधारियों ने रोजगार मेले में हिस्सा लिया। निजी कंपनियों में 58 युवाओं का चयन किया गया, जबकि 95 का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है। रोजगार मेले का उद्धाटन नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने किया। सुबह से ही आयोजन स्थल पर युवक और युवतियों की भीड़ जुटी रही। विभाग की ओर से फॉर्म वितरित कर उसे भरने और आवश्यक दस्तोवजों की जानकारी युवाओं को दी गई। मेले में पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, बजाज कैपिटल, एचडीएफसी बैंक, एक्सेस बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, वाइएसएफ, ब्लिंकिट, जीके सिक्योरिटी ए...