हरदोई, नवम्बर 12 -- रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर बैठक में डीएम ने कंपनियों, नियोक्ताओं के पंजीकरण के दिए निर्देश हरदोई, संवाददाता। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत युवाओं, बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार दिलाए जाएंगे। रोजगार मिशन के अंतर्गत आयोजित बैठक में डीएम अनुनय झा ने देश के निजी संस्थानों के साथ विदेशों में जनपद के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के जिम्मेदारों को रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों, श्रमिकों के साथ ही विद्यार्थियों का अभियान चला कर पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। रोजगार मिशन की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य युवाओं और श्रमिकों को देश-विदेश में रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए जिले में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन का गठन किया गया ...