लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विधान परिषद में बुधवार को सरकार ने कहा कि प्रदेश में जिन्हें रोजगार मिल भी जाता है, उनका नाम सेवायोजना पोर्टल से इसलिए नहीं हटाया जाता क्योंकि भविष्य में उससे भी अधिक बेहतरी की सम्भावना बनी रहे। प्रश्नकाल में सपा के आशुतोष सिन्हा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में श्रम एवं सेवायोजना मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यूपी देश ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे युवा प्रदेश है। सरकार इन युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने का सेवायोजना कार्यालयों के माध्यम से पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए रोजगार के इच्छुक युवाओं को रोजगार मेलों के साथ-साथ सेवामित्र व्यवस्था, कैरियर काउन्सिलिंग आउटसोर्सिंग तथा विदेशों में सीधे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। सपा के आशुतोष सिन्हा ने पूछा था कि 31 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच...