चंदौली, सितम्बर 16 -- चंदौली। भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्यव्यापी रोजगार मांग दिवस को लेकर जिला मुख्यालय पर जुलूस निकाला। इस दौरान भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचकर आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रभारी अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर राज्य सचिव गुलाब चंद ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार नौजवानों को रोजगार नहीं दे रही है। बल्कि पूंजीपतियों के खजाने को भरने का काम कर रही है। दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर के नाम पर बंद करने का फैसला लेकर प्रदेश के गरीबों के बच्चों की पढ़ाई छीनने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार एवं सामाजिक न्याय की गारंटी के लिए योगी सरकार के पास कोई नीति नहीं है। वक्ताओं ने सबको शिक्षा, बेरोजगारों को काम, देशभर में सरकारी संस्थानों में रिक्त ...