कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। सेवायोजन विभाग ने गोरखपुर में रोजगार के महाकुंभ का आयोजन किया है। 14 व 15 अक्तूबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला लगेगा। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में 46 श्रेणियों में नौकरी का मौका है। 24,000 से 1,20,769 रुपये महीने तक वेतन मिलेगा। सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर, शटरिंग कारपेंटर, स्टील फिक्सर, इलेक्ट्रिशियन, बाइक राइडर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर ऑपरेटर के 10 हजार 655 पदों पर भर्तियां होनी हैं। सहायक निदेशक उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि वैध पासपोर्ट के अलावा रोजगार संगम पर प्रदेश के पंजीकृत युवा ही रोजगार महाकुंभ में प्रतिभाग कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...