लातेहार, नवम्बर 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला नियोजन कार्यालय के बैनर तले एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन जिला खेल स्टेडियम परिसर में गुरूवार को आयोजित किया गया। इस भर्ती कैम्प का विधिवत शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी श्री कुमार ने जिला नियोजनालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा भर्ती कैम्प पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं आए हुए कम्पनी के प्रतिनिधि को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की अपील की । श्री कुमार के द्वारा भर्ती कैम्प में मुख्यमंत्री सारथी योजना अन्तर्गत सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना एवं बिरसा योजना पर प्रकाश डाला गया एवं युवक/ युवतियों को चल रहे विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने हेतु अपील किया गया। श्री कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि जिला नियोजनालय युवक/युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने...