गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। प्रदेश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और उद्योगों को नई दिशा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की पहल गई। इस योजना को युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे और उद्योगों को कार्यबल सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। हरियाणा युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन शुक्रवार को गुरुग्राम के जीआईए हाउस सभागार में आयोजित एक दिवसीय अवेयरनेस वर्कशॉप को संबोधित कर रहे थे। यह वर्कशॉप एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट्स, एसईजेड एंटरप्राइजेज, एमएसएमई प्रतिष्ठानों तथा गुरुग्राम की विभिन्न इंडस्ट्रियल एसोसिएशनों के लिए आयोजित की गई थी। राजीव रंजन ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से स्वीकृत रोजगार आधारित प्रोत्साहन योजना को 1 अगस्त 2025 से "प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के रूप में लागू कि...