रांची, फरवरी 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश युवा राजद ने केंद्र सरकार से रोजगार बढ़ाने के लिए ठोस योजनाएं बनाकर लागू करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा है कि केंद्रीय बजट 2025-26 से खनिज संसाधन संपन्न झारखंड की उपेक्षा हुई है। बजट में युवाओं को रोजगार नहीं मिलने से नाराजगी है। प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता कर उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार पर निराशा मिली। झारखंड की पूरी तरह से अनदेखी की गई। विशेष पैकेज तो दूर बकाया 1.36 लाख करोड़ पर भी वित्त मंत्री ने कुछ नहीं कहा। महंगाई से जूझते लोगों को कोई राहत नहीं दी गई। पीएम नरेंद्र मोदी साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात करते है, लेकिन बजट में लॉन्ग टर्म विकास की कोई स्पष्ट योजना पेश नहीं की गई। न ही...