सीतापुर, जुलाई 18 -- महोली, संवाददाता। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से गुरुवार को सेवायोजन कार्यालय और स्व. दयाशंकर पटेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैथा गाजीपुर के द्वारा संयुक्त रूप से वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया है। रोजगार मेले को लेकर सुबह से ही युवाओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक शशांक त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के संरक्षक शेर सिंह के नेतृत्व में एक जर्मन प्रशिक्षक नियुक्त करने की घोषणा की। रोजगार मेले में 3244 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 1120 अभ्यार्थीयों का चयन किया गया है। इस मौके पर पिसावां, महोली और ऐलिया के ब्लाक प्रमुख, जिला रोजगार सहायता अधिकारी राहुल गौड़, अपर सांख्यिकी अधिकारी ...