देवरिया, सितम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के तत्वावधान में रोटरी मंडल 3120 मैचिंग ग्रांट योजना के तहत बुधवार को पीएम श्री कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को स्वालम्बी एवं प्रशिशण हेतु दो सिलाई मशीन, पेडल स्टैंड के साथ दिया गया। अध्यक्ष कपिल सोनी एवं जोनल सेक्रेटरी डॉ. विपिन शर्मा ने सिलाई मशीन प्रधानाचार्य शांति राय को प्रदान किया, जिससे सिलाई कार्य के प्रशिक्षण में आसानी हो सके। अध्यक्ष कपिल सोनी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य बच्चियों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए प्रेरणा देना है, ताकि भविष्य में वे अपना स्टार्ट अप भी डाल सकें। जोनल सेक्रेटरी डॉ. शर्मा ने कहा कि आज की शिक्षा समय के साथ बदल रही है। अब किताबी ज्ञान के अलावा रोजगार आधारित शिक्षा होनी चाहिए। रोट. हिमांशु कुमार सिंह एवं अतुल बर...