धनबाद, अप्रैल 28 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर बस्ती स्थित शिव मंदिर में रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता नवीन लाल ने की। जबकि संचालन जगन्नाथ महतो ने किया। बैठक में स्थानीय युवाओे को रोजगार उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। वक्ताओें ने कहा कि जामाडोबा टाटा कंपनी में ट्रांसपोर्टिग कार्य कर रहे नरेश एंड कंपनी को ट्रांसपोर्टिग कार्य में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग 20 दिनों पूर्व ज्ञापन देकर किया गया था। जिसकी जानकारी टाटा कंपनी के महाप्रबंधक को दी भी दी गई थी। लेकिन अभी तक इस दिशा में किसी ने सार्थक पहल नहीं की। जिससे स्थानीय युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। रोजगार के अभाव में युवा पलायन कर रहे है। अगर समय रहते कंपनी ने रोजगार के दिशा में पहल नहीं की तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में जगनाथ महतो, कृष्णा रजक, अका...