सुल्तानपुर, नवम्बर 15 -- कूरेभार, संवाददाता। रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो" की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से निकाली जा रही पदयात्रा शनिवार को 11 बजे जमोली बार्डर से शुरु होकर कूरेभार पहुंची। राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में निकली यह पदयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ी, आमजन एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता गया। कूरेभार चौक पहुंचने पर यात्रा का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। जहां मंच भी तैयार किया गया था। कूरेभार चौक तक करीब पांच किमी.लंबी इस पदयात्रा के दौरान संजय सिंह रास्ते भर लोगों से मिले, उनका हाल-चाल जाना और युवाओं को रोजगार एवं न्याय के मुद्दों पर सक्रिय होने की अपील की। मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "उत्तर प्रदेश की जनता को रोजगार और न्याय दिलाने की हमारी लड़ाई लगातार जारी र...