मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में रोजगार दो सामाजिक न्याय दो पदयात्रा के अगुआ सांसद संजय सिंह का माल्यार्पण करते हुए सुल्तानपुर अमेठी बॉर्डर पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता इस पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए अमेठी पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यात्रा का शुभारंभ 12 नवंबर को अयोध्या से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती से हुआ था। इसका समापन 24 नवंबर को प्रयागराज की धरती पर होगा। यात्रा में आप के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह,रमाशंकर साहू, रविंद्र सिंह चड्ढा,सत्यम त्रिपाठी, भोलानाथ, मीरा उमर, सीमा खान, मीरा देवी पटेल, आरिफ अंसारी,राजेंद्र श्रीवास्तव, कृपा शंकर भारती, विनय कुमार दुबे, विजय श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव आदि शामिल थे...