शामली, जुलाई 1 -- युवाओं में नशे के बढ़ती लत एवं नशे पर रोकथाम की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है।नशे के विरोध में युवा कांग्रेस शामली के पदाधिकारियों द्वारा रोजगार दो नशा नहीं अभियान, की शुरुआत की गई है। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के गांव सींगरा में कांग्रेस के यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा व यूवा जिला महासचिव नासिर चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए नशामुक्ति अभियान से जुड़े एवं संकल्प लिया। कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दिशा निर्देश पर भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा नौकरी दो नशा नहीं अभियान की शुरुआत की गई थी। भाजपा ने सत्ता में आने से पूर्व दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने की गारंटी देने का वादा किया था। व...