लखनऊ, सितम्बर 30 -- आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा निकाली जाएगी। मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने पदयात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7500040004 जारी किया। जिस पर मिस्ड कॉल कर कोई भी आंदोलन से जुड़ सकेगा। 31 अक्तूबर से 15 नवंबर तक पदयात्रा निकाली जाएगी। बीते गुरुवार को पदयात्रा निकाले जाने की घोषणा पार्टी की ओर से की गई थी। ऐसे में यूपी प्रभारी ने पदयात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक लोगों को इस पदयात्रा से जोड़े। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर को यह पदयात्रा प्रयागराज के संगम तट से शुरू होगी और 15 नवंबर को अयोध्या के सरयू तट पर खत्म होगी। पहले इस यात्रा को अयोध्या से...