प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आम आदमी पार्टी की रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो पदयात्रा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आठवें दिन बुधवार को प्रतापगढ़ पहुंची। जिसका रास्ते में जगह-जगह स्वागत हुआ। पार्टी के सदर स्थित जिला कार्यालय पर पहुंचकर सांसद ने लोगों को सम्बोधित किया। राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पदयात्रा बुधवार सुबह 10 बजे त्रिसुंडी स्थित श्याम वाटिका से शुरू हुई और छीड़ा से हरिहराबीर बाबा मंदिर होते हुए कोहंडौर बाजार पहुंचे। कोहंडौर में नेता सुभाषचंद्र बोस सोयाइटी की ओर से आयोजित कंबल वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके बाद पद यात्रा मकूनपुर, चिलबिला होते हुए सदर बाजार आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पहुंची। जहां सांसद संजय सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना होगा। बेरोजगारी दानव की तरह लोग...