प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज। रोजगार को बढ़ावा देने वाले उद्योगों को स्थापित करने के लिए शासन ने स्टांप शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया तो यहां लोगों ने इसका फायदा उठाया। जिला उद्योग केंद्र में पंजीकृत बड़े उद्योगों को 100 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। पांच उद्योगों को ही पांच करोड़ 12 लाख 78 हजार 300 रुपये छूट का लाभ मिला। इसके अलावा छोटी-छोटी इकाइयों को भी इसका लाभ मिला है। नए सर्किल रेट को जारी करने के बाद स्टांप एवं निबंधन विभाग ने इस बार बड़े उद्योगों को मिली छूट का भी मिलान किया। सर्वाधिक 100 फीसदी की छूट नैनी में लगाए जा रहे बिस्लेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को मिली है। इसी साल सितंबर में इन्हें जिला उद्योग केंद्र की लीज पर जमीन दिलाई। प्लांट के लिए ली गई जमीन पर कुल चार करोड़ 28 लाख चार हजार रुपये का स्टांप शुल्क लगना था...