हाजीपुर, अगस्त 19 -- हाजीपुर। सं.सू. जनआशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण के दूसरे दिन महिपुरा पंचायत में वार्ड-वार्ड, टोला-टोला जाकर इं. रबिंद्र सिंह ने जनसंवाद किया। लोगों से संवाद करते हुए ई. रबिंद्र कहा कि महनार विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है पलायन। नौजवानों को रोजगार के लिए गांव छोड़ना पड़ता है, जिससे परिवार और समाज दोनों पर असर पड़ता है। मेरा संकल्प है कि इस पलायन को रोकना है और हर पंचायत के हर वर्ग को यहीं रोजगार का अवसर देना है। रोजगार ही मेरी पहली प्राथमिकता है और महनार का सर्वांगीण विकास ही मेरा एकमात्र उद्देश्य। इस मौके पर विक्रम यादव, प्रभांशु सिंह, देवकांत, प्रमोद राय, मनीष, अमरेश सिंह कुशवाहा, राजीव सहनी, जगनदीप राय, बैद्यनाथ साह, सूरज सिंह, मिथलेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। हाजीपुर -06- चौथे चरण...